कंप्यूटर आज हमारे दैनिक जीवन बहुत अधिक महत्व है। कंप्यूटरक्वेश्चन आंसर इन हिंदी,Computer Question Answer in Hindiआज कोई भी कार्य को कंप्यूटर के द्वारा किया जाता है. कम्प्यूटर इतना विकास कर गया है. की आज हर काम कंप्यूटर पर ही हो रहा है. कंप्यूटर का उपयोग विभिन प्रकार के डिपार्टमेंट्स , और पर्सनल यूज़ के काम में भी लिया जाता है. कंप्यूटरक्वेश्चन क्विज,अगर बात करें की आज चाहे स्टेट गोवेर्मेंट की जॉब हो या सेण्टर लेवल की जॉब हो उसमे भी दूसरे विषयों के साथ साथ कंप्यूटर विषय का भी एक्साम्स लिया जाता है और इसके कंप्यूटर को भी पूछा जाता है. जो स्टूडेंट गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करते है. उनको कंप्यूटर विषय का ज्ञान होना अतिआवश्यक है. कंप्यूटर जीके इन हिंदी कुछ स्टूडेंट कंप्यूटर के क्वेश्चन को सही तरह से याद नहीं करते है. तो वह परीक्षा में विफल हो जाते है. स्टूडेंट को दूसरे विषयों के साथ कंप्यूटर विषय को भी अच्छी तरह से पड़ना चाहिए आज हम आपके लिए इस पेज में कंप्यूटर क्वेश्चन इन हिंदी में लेकर आएं है।
कंप्यूटर नॉलेज इन हिंदी , कंप्यूटर क्वेश्चन आंसर इन हिंदी पीडीऍफ़,और जो सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. स्टूडेंट कंप्यूटर के क्वेश्चन याद करना चाहिए ताकि वह अच्छी तरह से पढ़कर परीक्षा को पास कर सकें.
इस पेज पर आप आज कंप्यूटर अवेर्नेस के क्वेश्चन को पड़ सकते है।
Q 1. कितनी MS EXCEL 2010 में BY डिफ़ॉल्ट कितनी शीट होती है?
Ans. 3
Q 2. एक्सेल में बनने वाली Sheet को क्या कहा जाता है?
Ans. Spread Sheet
Q 3. कोनसा फार्मूला MS Excel में किन्ही भी 5 स्टूडेंट की रिकॉर्ड का औसत ज्ञात करने के लिए प्रयोग होता है?
Ans. Average
Q 4. किस shortcut key को दबाकर हम अपनी Worksheet में हाइपरलिंक जोड़ सकते है?
Ans. Ctrl+H
Q 5. कौन से function के द्वारा current data insert कराई जा सकती है?
Ans. Today
Computer Question Answer In Hindi
Q 6. Excel की कोनसी टर्म नहीं है?
Ans. Document
Q 7. हम पहले वाली वर्क शीट पर जाने के लिए प्रयोग करते है?
Ans. Ctrl+ Page Up
Q 8. हम एक फाइल में सभी सामग्री को चयनीत करने के लिए प्रयोग करते है?
Ans. Ctrl+A
Q 9. किसी भी वर्कशीट का प्रथम सेल का सेल एड्रेस होगा?
Ans. A1
Q 10. किस नाम से MS Excel को जाना जाता है?
Ans. Spread Sheet Program