Daily Current Affairs In Hindi 16 August 2023
Q 1 – सूर्य के अध्ययन के लिए ISRO द्वारा भेजे जाने वाले भारतीय मिशन का नाम क्या है ?
उत्तर – आदित्य L-1
Q 2 – कहाँ पारम्परिक औषधि शिखर सम्मलेन आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर – गांधीनगर
Q 3 – किस राज्य के मुख़्यमंयत्री ने हाल ही में उमदिहार में अनानास प्रसंस्करण इकाई का उद्धघाटन किया है
उत्तर – मेघालय
Q 4 – किसने हाल ही में पहला कैनेडियन ओपन खिताब जीता है
उत्तर – जननिक सिन
Q 5 – कहाँ हाल ही में NISD जनरल कौंसिल की बैठक हुई
उत्तर – नई दिल्ली
Q 6. किसके सर्वेक्षण के तहत हाल ही में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला श्रीनगर बना है
उत्तर: जल जीवन सर्वेक्षण 2023
Q 7. किसको हाल ही में तटरक्षक बल के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है
उत्तर: एस. परमेश
Q 8 – कहाँ पर हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने संत रविदास मंदिर की नीव रखी है
उत्तर – मध्यप्रदेश
Q 9 – किसने हाल ही में गुजरात में A – HELP कार्यक्रम शुरू किया है
उत्तर – पुरुषोत्तम रुपाला
Q 10 – किसने हाल ही में अपनी पुस्तक ‘कुछ अधूरे शब्द” शुरू की है
उत्तर – आशुतोष अग्निहोत्री
Q 11 – कौन हाल ही में जारी राजकोषीय स्वस्थ रिपोर्ट में शीर्ष पर है?
उत्तर – महाराष्ट्र
Q 12 – कहाँ हाल ही में WHO और आयुष मंत्रालय पारम्परिक चिकित्सा पर पहले शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेंगे
उत्तर – गांधीनगर
Q 13 – कब हाल ही में विभाजन विभीषिका स्मति दिवस” मनाया गया ?
उत्तर – 14 अगस्त
★★★★ You Can Also Read ★★★★
📣 Current question is now on Social Sites:- Facebook, Instagram , Pinterest, Tumblr , TO Get All The Latest News, Like, Follow, and bookmark our website, CURRENT QUESTION