Daily Current Affairs in Hindi,करंट अफेयर्स शब्द सब ने सुना है current affairs gk questions और लोग करंट अफेयर्स को पड़ते भी है. यह जानने के लिए की देश में क्या हो रहा है या कोनसी योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है. या इसके लिए लोग हर रोज अख़बार को पड़ते है. और इसमें आप सामान्य ज्ञान की तैयारी आप अच्छे से कर सकते है. स्टूडेंट के लिए करंट अफेयर्स को पड़ना बहुत ही जरुरी है स्टूडेंट आज के समय में सरकारी एक्साम्स की तैयारी करते है. और सरकारी एक्साम्स में करंट अफेयर्स के क्वेश्चन को जरूर ही पूछा जाता है. और स्टूडेंट को इसकी तैयारी अच्छे से करनी चाहिए ताकि वह हर परीक्षा को पास कर सकें। आप इस पेज पर पड़ेंगे डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी, डेली करंट अफेयर्स इन इंग्लिश, इसमें आप करंट के क्वेश्चन एंड आंसर को पड़ सकते है और अपनी जनरल नॉलेज को बड़ा सकते है. वह परीक्षा में पास हो तो उसके लिए सबसे जरुरी होता है सामान्य ज्ञान को बढ़ाना आज कोई भी परीक्षा होती है तो उसमे सामान्य ज्ञान के प्रश्न को जरूर पूछा जाता है और देश में हर रोज नौकरियां निकलती है.
डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी
Q 1. हाल ही में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और किस पुरुस्कार से सम्मानित डॉ. के के अग्रवाल का कोरोना की वजह
से निधन हो गया है?
Ans. पदम्श्री
Q 2. हाल ही में किस शहर में स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्राहलय ने ऑडियो -विजुअल गाइड ऐप लांच किया है?
Ans. नई दिल्ली
Q 3. किस मंत्रालय ने हाल ही में कोरोना काल में वृद्धजनों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन एल्डरलाइन शुरू किया है?
Ans. सामाजिक न्याय और अधिकर्ता मंत्रालय
Q 4. किसने हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग के साथ मिलकर भारतीय भाषा को सिखने का एप बनाने के लिए इनोवेशम चैलेंज
शुरू किया है?
Ans. मायगाँव
Daily Current Affairs In Hindi
Q 5. हाल ही में किस विभाग के सचिव श्री अंशु प्रकश ने नेटवर्क सिक्योरिटी पर एक ऑनलाइन सेर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का
उद्धघाटन किया है?
Ans. दूरसंचार विभाग
Q 6. किस कंपनी ने जनजातीय मामलों के मंत्रालय और जनजातीय स्कूलों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए समझौता ज्ञापन
पर हस्ताक्षर किये है?
Ans. माइक्रोसॉफ्ट