Daily Current Affairs In Hindi 2 September 2023
Daily Current Affairs In Hindi
Q 1. किसको हाल ही में ET लीडरशिप एसीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
Ans: परमीत सिंह सूद
Q 2. कहाँ हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुनिया की पहली 100% ‘इथेनॉल कार लॉन्च की है?
Ans: नई दिल्ली
Q 3. किस राज्य सरकार ने हाल ही मेंजर्मनी के पेशेवर फुटबॉल लीग ‘बुंडेसलिगा’ के साथ समझौता किया है?
Ans: महाराष्ट्र
Q 4. किस दिन कोहाल ही में “राष्ट्रीय लघु उधोग दिवस” मनाया गया है?
Ans: 30 अगस्त
Q 5. किसको हाल ही में सेंचुरी मैट्रेस कंपनी ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
Ans: ‘पी.वी सिंधु
Q 6. लघु सिंचाई योजनाओं में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है?
Ans: उत्तर प्रदेश
Q 7. कहाँ हाल ही में ‘G20 वन स्वास्थ्य कार्यशाला’ का उद्घाटन में किया गया है?
Ans: बेंगलुरु
Q 8. कौन सा हाल ही में पाकिस्तान और नेपाल देश के बीच ओपनिंग मैच खेला गया है?
Ans: एशिया कप 2023
Q 9. कौन हाल ही में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है?
Ans.: एकता कपूर
Q 10. किस शहर नेमेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट 2023 जीता है?
Ans.: श्रीनगर
★★★★ You Can Also Read ★★★★
📣 Current question is now on Social Sites:- Facebook, Instagram , Pinterest, Tumblr , TO Get All The Latest News, Like, Follow, and bookmark our website, CURRENT QUESTION