Daily Current Affairs In Hindi 6 July 2023
Q 11 – किसे नेशनल साइबर सिक्यूरिटी कोऑर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया है
Ans – एम यू नायर
Q 12 – किसे FAO के महानिदेशक के रूप में फिर से चुना गया है ?
Ans – क्यू डोंग्यू
Q 13 – किसे WTO में भारत के राजदूत के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है ?
Ans – ब्रजेंद्र नवनीत
Q 14 – पक्षी गणना में पक्षियों की 205 से ज्यादा प्रजातियां किस राज्य में पायी गयीं ?
Ans – बिहार
Q 15 – हाल ही में किसे रॉ का प्रमुख नियुक्त किया गया है?
Ans – रवि सिन्हा
Q 16 – प्रोफेसरों की सेवानिवृति की आयु बढ़ाकर किस राज्य सरकार ने 65 वर्ष कर दी है ?
Ans – जम्मू कश्मीर
Q 17 – कौन हाल ही में SBI के CFO बने हैं ?
Ans – कामेश्वर राव कोदावंती
Q 18 – भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans – स्वामीनाथन जानकीरमन
Q 19 – कौन SOC के 23वें शिखर सम्मलेन का आयोजन की अध्यक्षता कर रहा है ?
Ans – भारत
Q 20 – बन्दर वन बंदरो के लिए समर्पित किस राज्य के शहर में बनाएं जाने की घोषणा की गयी है
Ans – उत्तर प्रदेश – लखनऊ
★★★★ You Can Also Read ★★★★
📣 Current question is now on Social Sites:- Facebook, Instagram , Pinterest, Tumblr , TO Get All The Latest News, Like, Follow, and bookmark our website, CURRENT QUESTION