Rajasthan Geography Introduction,आज हम इस पोस्ट में पढ़ेंगे की राजस्थान भूगोल के बारे में, 10 points about Rajasthan, Rajasthan Geography PDF
राजस्थान राज्य कब अपने सवरूप में आया इसका भौगोलिक विस्तार क्या है राजस्थान राज्य की लम्बाई और चौड़ाई के बारे में जानेगे राजस्थान राज्य के अंदर किस प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है राजस्थान का भूगोल एवं अर्थव्यवस्था कौनसी जमीन उपजायु है राजस्थान का भूगोल टॉपिक कहाँ कहाँ राज्य में पानी है इसका अक्षांशीय विस्तार और देशांतरीय विस्तार इन सब के बारे में आज हम इस राजस्थान जियोग्राफी में इस पोस्ट में पढ़नेंगे…आज के समय में हर स्टूडेंट सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है और वह चाहता है की उसे नौकरी मिले और स्टूडेंट राजस्थान राज्य के सरकारी नौकरी की भी तैयारी करते है की जिसमे एक्साम्स में में यह भूगोल के बारे में पूछा जाता है और जिसमे की स्टूडेंट को ध्यान होना चाहिए की जिस बह जॉब का वह एक्साम्स दे रहा है उसमे भूगोल विषय के प्रश्न आंसर को जरूर ही पूछा जायेगाजिससे की स्टूडेंट को इसकी अच्छे से तैयारी करनी चाहिए \.rajasthan history and geography,राजस्थान ज्योग्राफी नोट्स,राजस्थान का भूगोल Book PDF,राजस्थान का भूगोल Book,राजस्थान का भूगोल एवं संसाधन,राजस्थान का भूगोल प्रश्नोत्तरी,राजस्थान का भूगोल एवं अर्थव्यवस्था,Complete Notes राजस्थान का भूगोल
Rajasthan Geography Introduction
राजस्थान क्षेत्रफल दृष्टि से हमारे देश का सबसे बड़ा देश है राजस्थान के उत्तर पश्चिम में स्थित है छठी शताब्दी के बाद राजस्थानी भू भाग में राजपूत राज्यों का उदय प्रारम्भ हुआ राजपूत प्रधानता के कारन इसे राजपुताना कहने लग गए
परन्तु इस भाग के लिए राजपुताना शब्द सर्वप्रथम प्रयोग 1800 ईस्वी में जार्ज थॉमस द्वारा किया गया था
स्वतंत्रा के बाद 26 जनवरी 1950 को औपचारिक रूप से इस प्रदेश का नाम राजस्थान स्वीकार कर लिया गया राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में 1 नवंबर 1956 को आया
राजस्थान का भूगोल एवं संसाधन,राजस्थान का भूगोल Book PDF
राजस्थान का क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर है जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 10 -41 प्रतिशत है इसका अक्षांशीय विस्तार 23°3′ उत्तरी अक्षांश से 30°12 उत्तरी अक्षांश तथा देशांतरीय विस्तार 69°30′ पूर्वी देशांतर से 78°17 पूर्वी देशांतर मध्य स्थित है
राजस्थान का अंधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है कर्क रेखा राजस्थान राज्य में डूंगरपुर जिले की दक्षिणी दिशा से होती हुयी बांसवाड़ा जिले लगभग मध्य से गुजरती है बांसवाड़ा कर्क रेखा से राजस्थान राज्य का सर्वाधिक नजदीक शहर है.
कर्क कहा के उत्तर में होने के कारन जल वायु की दृष्टि से राज्य का अधिकांश भाग उपोषण तथा शीतोष्ण कटिबंध में स्थित है.. उतर से दक्षिण तक राजस्थान राज्य की लम्बाई 826 विस्तार उत्तर में कोणा गावं गंगानगर से दक्षिण में बोरकुण्ड गाँव कुशलगढ़ बासंवाड़ा तक है और इसी के साथ पूर्व से पश्चिम तक राजस्थान राजय की चौड़ाई 869 किलोमीटर है. पश्चिम में कटरा गाँव से जैसलमेर से पूर्व में सिलाना गाँव राजा खेड़ा धौलपुर तक है
राजस्थान राज्य की आकृति विषमकोण चतुभुर्ज या पतंग समान है…//
राजस्थान में 7 सम्भाग व 33 जिले हैं
Q 1. राजस्थान राज्य अपने वर्तमान सवरूप में कब आया
Ans. 1 नवंबर 1956
Q 2. राजस्थान का क्षेत्रफल कितने वर्गकिलोमीटर है
Ans. 342239
Q 3. कर्क रेखा से राजस्थान राज्य का कोनसा शहर नजदीक है
Ans. बासंवाड़ा
Q 4. उतर से दक्षिण तक राजस्थान राज्य की लम्बाई कितनी है
Ans. 826
Q 5. पूर्व से पश्चिम तक राजस्थान राजय की चौड़ाई कितनी है
Ans. 869
Q 6. राजस्थान राज्य की आकृति किस प्रकार की है
Ans. विषमकोण चतुभुर्ज या पतंग