Rajasthan Geography Question In Hindi,आज हम इस पोस्ट में पढ़ेंगे की राजस्थान भूगोल के बारे में, 10 points about Rajasthan, Rajasthan Geography PDF
राजस्थान राज्य कब अपने सवरूप में आया इसका भौगोलिक विस्तार क्या है राजस्थान राज्य की लम्बाई और चौड़ाई के बारे में जानेगे राजस्थान राज्य के अंदर किस प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है राजस्थान का भूगोल एवं अर्थव्यवस्था कौनसी जमीन उपजायु है राजस्थान का भूगोल टॉपिक कहाँ कहाँ राज्य में पानी है इसका अक्षांशीय विस्तार और देशांतरीय विस्तार इन सब के बारे में आज हम इस राजस्थान जियोग्राफी में इस पोस्ट में पढ़नेंगे…आज के समय में हर स्टूडेंट सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है और वह चाहता है की उसे नौकरी मिले और स्टूडेंट राजस्थान राज्य के सरकारी नौकरी की भी तैयारी करते है की जिसमे एक्साम्स में में यह भूगोल के बारे में पूछा जाता है और जिसमे की स्टूडेंट को ध्यान होना चाहिए की जिस बह जॉब का वह एक्साम्स दे रहा है उसमे भूगोल विषय के प्रश्न आंसर को जरूर ही पूछा जायेगाजिससे की स्टूडेंट को इसकी अच्छे से तैयारी करनी चाहिए \.rajasthan history and geography,राजस्थान ज्योग्राफी नोट्स,राजस्थान का भूगोल Book PDF,राजस्थान का भूगोल Book,राजस्थान का भूगोल एवं संसाधन,राजस्थान का भूगोल प्रश्नोत्तरी,राजस्थान का भूगोल एवं अर्थव्यवस्था,Complete Notes राजस्थान का भूगोल
Rajasthan Geography Question In Hindi
Table of Contents
Q 1. कौनसी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित हैं?
Ans. मेरवाड़ा पहाड़ियाँ
Q 2. राजस्थान में कौनसे जिले मुख्यतः बीहड़ प्रभावित हैं?
Ans. कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर
Q 3. कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है
Ans. बघेलखण्ड पठार
Q 4. कौनसा राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?
Ans. घोराउड
Q 5. किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है?
Ans. डूंगरपुर
Q 6. किस नाम सेबांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को जाना जाता है ?
Ans. मेवल
Rajasthan Geography Question In Hindi
Q 7. किस जिले मेंउदयनाथ पर्वत राजस्थान के स्थित है?
Ans. अलवर
Q 8. कौनसा जिला राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित है?
Ans. बांरा
Q 9. वह जिला कौनसा हैराजस्थान का जिसका भौगोलिक व सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से मिलती है?
Ans. धौलपुर
Q 10. गोलाकार पहाड़ियां बाड़मेर के सिवाना पहाड़ी क्षेत्र में स्थित कहलाती है
Ans. छप्पन की पहाड़ियां, नाकोड़ा पर्वत