देश में हर रोज सरकारी नौकरियां निकलती है। Daily Current Affairs in Hindi और युवा उन नौकरियों के लिए आवेदन भी करते है. करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर और साथ ही उन परीक्षाओं की तैयारी भी करते है. जो परीक्षा के लिए आवेदन किया उसका एक्साम्स भी देते है. today current affairs in hindi, और इसके साथ कुछ विद्यार्थी ही ऐसे होते है जो सरकारी परीक्षा को पास कर पाते है. daily current affairs questions और उनका सरकारी नौकरी के लिए सिलेक्शन हो जाता है current gk questions in hindi,इसी के साथ और बहुत से लोगो को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है. जिन स्टूडेंट को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है उसके कुछ कारन हो सकते है. जिसमे से इक कारन यह भी हो सकता है या तो उन स्टूडेंट ने सही ढंग महेनत नहीं की है या फिर उसके ज्ञान में कमी रह गयी है या सिलेबस उन्होंने सही ढंग से पड़ा नहीं। डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी, करंट अफेयर्स 2021 इन हिंदी,currentquestion
डेली करंट अफेयर्स क्विज इन हिंदी, अगर कोई भी स्टूडेंट सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखता है तो उसे परीक्षा में पास होना बहुत ही जरुरी है. और इसी के साथ उसे अपने सामान्य ज्ञान , करंट अफेयर्स को बढ़ाना बहुत ही जरुरी है। जब तक वह सामान्य ज्ञान को नहीं पड़ता है तो वह परीक्षा में पास नहीं हो सकता है. सरकारी नौकरी में अलग अलग विषयों के क्वेश्चन एंड आंसर को पूछा जाता है. जिसमे से इक विषय है सामान्य ज्ञान (करंट अफेयर्स) जीके, अगर आप सामान्य ज्ञान की अच्छी तरीके से तैयारी करते है. तो आप परीक्षा में सफल हो सकते है. और इसी के साथ आपकी सामान्य ज्ञान में अच्छी पकड़ भी होनी चाहिए करंट अफेयर्स को पड़ना बहुत महत्वपूर्ण है आज आहार युवा तैयारी भी कर रहा है. तो उसको करंट के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए जो स्टूडेंट करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान की तैयारी रहे है उन स्टूडेंट के लिए इस पोस्ट में हम करेंट के क्वेश्चन लेकर आएं है. टुडे करंट अफैर्स, और आप इन क्वेश्चन को पढ़कर परीक्षा दे सकते है, daily current gk in hindi,static gk pdf in hindi,daily current affairs in english,डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी,8 September current affairs
Q 1. किस अवार्ड से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईएनएस हंस पर नौसेना की एयर विंग को सम्मानित किया है?
Ans. प्रेजिडेंट कलर अवार्ड
Q 2. किस चोटी को आईटीबीपी के जवानों ने हिमालय की फतह कर पहली बार तिरंगा लहराया है, इस चोटी की
ऊँचाई समुद्रतल से 21,050 फुट है?
Ans. माउंट बलबला पीक
Q 3. 98 वर्ष की उम्र में दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का निधन हो गया है उनका नाम क्या था
Ans. जॉन वाटकिंस
Q 4. किस अभिनेत्री को स्वास्थ्य उत्पाद कंपनी Zydus wellness ने स्वीटनर ब्रांड “शुगर फ्री” का नया ब्रांड
अम्बेस्डर बनाया है?
Ans. कट्रीना कैफ
Q 5. किस राज्य में भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व स्थापित किया है?
Ans. तमिलनाडु
Q 6. पूरे विश्व भर में 8 सितंबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है
Ans. विश्व साक्षरता दिवस
Q 7. पहले आईआईएस अधिकारी किस शहर के वर्तमान मजिस्ट्रेट सुहास लालिनाकेरे यतिराज पैरालम्पिक
पदक जितने वाले बन गए है?
Ans. नोएडा
Q 8. कौनसा अवार्ड सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को राष्ट्रीय अध्यापक वैज्ञानिक परिषद् ने प्रदान किया
है?
Ans. साराभाई अध्यापक वैज्ञानिक राष्ट्रीय मानद पुरस्कार 2021