Daily Current Affairs In Hindi ,करंट अफेयर्स क्वेश्चन, डेलीकरंट अफेयर्स, आज के समय में हर युवा नौकरी की तलाश कर रहा है कर्रेंटअफेयर्स, हर स्टूडेंट सरकारी नौकरी की तलाश रहा है और देश में हर रोज नौकरियां निकलती है और उसके लिए लाखो लोग आवेदन भी करते है और सरकारी परीक्षा की तैयारी करते है और परीक्षा भी देते है और कुछ स्टूडेंट परीक्षा को पास करते है और कुछ स्टूडेंट का सिलेकशन नहीं हो पाता है और बहुत से स्टूडेंट निराश भी हो जाते है इसके कई कारन भी हो सकते है कोई भी स्टूडेंट यह चाहता है की वह परीक्षा में पास हो तो उसके लिए सबसे जरुरी होता है सामान्य ज्ञान को बढ़ाना आज कोई भी परीक्षा होती है तो उसमे सामान्य ज्ञान के प्रश्न को जरूर पूछा जाता है और अगर आपको परीक्षा में पास होना है तो इस सामान्य ज्ञान को पड़ना बहुत जरुरी है और आपकी जरनल नॉलेज सबसे अच्छी होनी चाहिए आज हम इस पोस्ट में कर्रेंट अफेयर्स को पड़ेगें और क्वेश्चन को याद भी करेंगे
जिसमे स्टूडेंट करंट अफेयर्स क्वेश्चन को पड़ेगा और इसको पड़ने और याद करने में आपको में सहायता मिलेगी आप डेली करंट अफेयर्स पड़ सकते है.
Daily Current Affairs In Hindi
Q 1. हाल ही में नासा के 2 किलो वजनी हेलीकाप्टर ने किस गृह पर उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है?
Ans. मंगल गृह
Q 2. हाल ही में किस भाषा के फिल्म निर्माता और राइटर सुमित्रा भावे का निधन हो गया है?
Ans. मराठी फिल्म
Q 3. पुरे भारत में 21 अप्रैल को कोनसा दिवस मनाया जाता है?
Ans. भारतीय सिविल सेवा दिवस
Q 4. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस आयोग और ब्राजील की आर्थिक रक्षा प्रशासनिक परिषद के बीच हुए एमओयू
को मंजूरी दे दी है?
Ans. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
Q 5. पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस भारत राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए मुंबई क्षेत्र के किस शहर के बीच रवाना हुयी
है?
Ans. विशाखापट्टनम
Q 6. किस देश और भारत के बीच व्यापार सुधार उपायों के तहत क्षेत्र में सहयोग तंत्र स्थापित करने के लिए हुए समजोता
ज्ञापन मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है?
Ans. बांग्लादेश
Q 7. हाल ही में किस देश के पूर्व उपराष्ट्रपति वाल्टर फ्रिट्ज मोंडेल का निधन हो गया है?
Ans. अमेरिका
Q 8. किसे लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का नया चैयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बनाया गया है?
Ans. सिवासुब्रमणियन
Q 9. कौन सा खिलाड़ी बतौर कप्तान एक ही टीम (चेन्नई सुपर किंग्स) से 200 मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है?
Ans. महेंद्र सिंह धोनी
Q 10. कोरोना संक्रमण के कारण किस देश के प्रधानमंत्री ने गले हफ्ते होने वाले अपने भारत दौरे को फिर से रद्द कर दिया है?
Ans. ब्रिटेन (बोरिस जॉनसन)
Q 11. 67 वर्ष की उम्र में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट के पूर्व विधायक का निधन हो गया है, उनका नाम क्या था?
Ans. जगदीश राणा