राजस्थान राज्य जो क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का इतिहास बहुत ही पुराना है. Rajasthan Static GK in Hindi, राजस्थान के अंदर कई जिलों में पुराने किले भी है.rajasthan gk in hindi, जो इतिहास को दोहराते है. राजस्थान गोवेर्मेंट सरकारी नौकरियों को निकालती है. rajasthan gk questionऔर लोग इसकी अच्छी तरीके से तैयारी भी करते है. static gk of rajasthan,कुछ स्टूडेंट राजस्थान गवर्नमेंट के एक्साम्स को पास कर जाते है. स्थैतिकजीके ऑफ़ राजस्थान और कुछ स्टूडेंट फ़ैल भी हो जाते है. परीक्षा में पास न होने के कई कारन हो सकते है. या तो उन स्टूडेंट ने अच्छी तरीके से तैयारी नहीं की है या फिर वह उन्हों ने राजस्थान के सामान्य ज्ञान को नहीं पड़ा है. अलग अलग विषयों के साथ राजस्थान स्थैतिक जीके को भी पड़ना बहुत ही जरुरी है. और साथ ही राजस्थान के करंट अफेयर्स को पड़ना अति महत्वपूर्ण है. कियुकी राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा जो भी सरकारी नौकरी निकाली जाती है उसमे दूसरे विषयों के साथ राजस्थान के सामान्य ज्ञान के क्वेश्चन को भी पूछा जाता है और इसके अलग से एक्साम्स में क्वेश्चन भी दिए जाते है. राजस्थान में बहुत सरे ऐतहासिक किले और स्थान भी जिनके बारे में एक्साम्स के अंदर पूछा जाता है. कुछ स्टूडेंट के द्वारा राजस्थान के सामान्य ज्ञान को सही दंग से नहीं पड़ते है. और वह परीक्षा को पास नहीं कर पाते है. राजस्थान सामान्य ज्ञान,
राजस्थान की हिस्ट्री को पड़ना बहुत ही जरुरी है. राजस्थान स्थैतिक जीके इन हिंदी, , राजस्थान करंट अफेयर्स, विद्यार्थिओं को दूसरे विषय के साथ साथ राजस्थान के सामान्य ज्ञान की भी अच्छी तरह से तैयारी करनी चाहिए। और इसी के साथ स्टूडेंट को सामान्य ज्ञान में अच्छी पकड़ होनी चाहिए ताकि वह परीक्षा को पास कर सके। राजस्थान जीके क्वेश्चन इन हिंदी, राजस्थान जीके इन हिंदी।
Q 251. कौन सी बाहरी शैलीयों में से सबसे कम प्रभावित चित्रकला शैली है?
Ans. जैसलमेर
Q 252. किस चित्रकला शैली का योगासन प्रमुख विषय रहा है?
Ans. अलवर
Q 253. क्या पशु पक्षियों को महत्व देने वाले स्कूल ऑफ पेंटिंग का नाम है?
Ans. बूंदी शैली
Q 254. किस चित्रकला शैली की आदम कद चित्र पोट्रेट मु0ख्य विशेषता है?
Ans. जयपुर शैली
Q 255. किस स्थान की राजस्थान में मेहंदी विश्व प्रसिद्ध है?
Ans. सोजत
Q 256. चित्रकला की किस शैली से जमुनादास छोटेलाल बक्सा राम व नंद लाल संबंध है?
Ans. अलवर शेली
Q 257. किस क्षेत्र में कृष्ण दला राम दला की फढ़ अधिक लोकप्रिय है?
AAns. हाड़ौती
Q 258. किस चित्र शैली की राज्य में रेखाओं का सर्वाधिक व सशक्त अंकन विशेषता है?
Ans. बूंदी शैली
Q 259. कब राजस्थानी चित्रकला का स्वतंत्र विकास हुआ?
Ans. 15 वी शताब्दी
Q 260. जिसमें पहली बार राजस्थान पेंटिंग्स नामक पुस्तक राजस्थानी चित्रकला शैली का वैज्ञानिक विभाजन
किया किसके द्वारा लिखी गई?
Ans. आनन्द कुमार स्वामी