राजस्थान राज्य जो क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का इतिहास बहुत ही पुराना है. Rajasthan Static GK in Hindi, राजस्थान के अंदर कई जिलों में पुराने किले भी है.rajasthan gk in hindi, जो इतिहास को दोहराते है. राजस्थान गोवेर्मेंट सरकारी नौकरियों को निकालती है. rajasthan gk questionऔर लोग इसकी अच्छी तरीके से तैयारी भी करते है. static gk of rajasthan,कुछ स्टूडेंट राजस्थान गवर्नमेंट के एक्साम्स को पास कर जाते है. स्थैतिकजीके ऑफ़ राजस्थान और कुछ स्टूडेंट फ़ैल भी हो जाते है. परीक्षा में पास न होने के कई कारन हो सकते है. या तो उन स्टूडेंट ने अच्छी तरीके से तैयारी नहीं की है या फिर वह उन्हों ने राजस्थान के सामान्य ज्ञान को नहीं पड़ा है. अलग अलग विषयों के साथ राजस्थान स्थैतिक जीके को भी पड़ना बहुत ही जरुरी है. और साथ ही राजस्थान के करंट अफेयर्स को पड़ना अति महत्वपूर्ण है. कियुकी राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा जो भी सरकारी नौकरी निकाली जाती है उसमे दूसरे विषयों के साथ राजस्थान के सामान्य ज्ञान के क्वेश्चन को भी पूछा जाता है और इसके अलग से एक्साम्स में क्वेश्चन भी दिए जाते है. राजस्थान में बहुत सरे ऐतहासिक किले और स्थान भी जिनके बारे में एक्साम्स के अंदर पूछा जाता है. कुछ स्टूडेंट के द्वारा राजस्थान के सामान्य ज्ञान को सही दंग से नहीं पड़ते है. और वह परीक्षा को पास नहीं कर पाते है. राजस्थान सामान्य ज्ञान,
राजस्थान की हिस्ट्री को पड़ना बहुत ही जरुरी है. राजस्थान स्थैतिक जीके इन हिंदी, , राजस्थान करंट अफेयर्स, विद्यार्थिओं को दूसरे विषय के साथ साथ राजस्थान के सामान्य ज्ञान की भी अच्छी तरह से तैयारी करनी चाहिए। और इसी के साथ स्टूडेंट को सामान्य ज्ञान में अच्छी पकड़ होनी चाहिए ताकि वह परीक्षा को पास कर सके। राजस्थान जीके क्वेश्चन इन हिंदी, राजस्थान जीके इन हिंदी।
आज आप इस पेज पर राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े क्वेश्चन एंड आंसर को पद सकते है. राजस्थान
Q 1. कहां राजस्व बोर्ड का मुख्यालय है?
Ans. अजमेर
Q 2. मुख्य सचिव की नियुक्ति को करता है?
Ans. मुख्यमंत्री
Q 3. जिला प्रमुख राजस्थान की प्रथम महिला थी?
Ans. श्रीमती नगेन्द्र बाला
Q 4. किसके उपखण्ड का प्रशासन नियंत्रण में होता है?
Ans. एस. डी. ओ.
Q 5. प्रशानिक दृष्टि से सबसे छोटी इकाई है?
Ans. तहसील
Q 6. कौन राज्य का सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी होता है ?
Ans. मुख्य सचिव
Q 7. राज्य सरकार और जिले के बीच समन्वय कार्य करता है?
Ans. जिलाधीश
Q 8. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव हैं?
Ans. श्रीमती कुशल सिंह
Q 9. तहसीलदार की नियुक्ति की जातीहै?
Ans. राजस्व मंडल द्वारा
Q 10. किस वर्ष में 25 वर्षों के अंतराल के पश्चात् संभागीय आयुक्तों के पद पुनः सृजित किये गये?
Ans. 1987
rajasthan static gk in hindi,rajasthan gk in hindi,rajasthan gk question,
राजस्थान सामान्य ज्ञान,
rajasthan gk question in hindi,rajasthan gk online test,राजस्थान स्टैटिक gk इन हिंदी,static gk of rajasthan,rajasthan static gk
Rajasthan Static Gk In English