कंप्यूटर आज हमारे दैनिक जीवन बहुत अधिक महत्व है। कंप्यूटरक्वेश्चन आंसर इन हिंदी,Computer Question Answer in Hindiआज कोई भी कार्य को कंप्यूटर के द्वारा किया जाता है. कम्प्यूटर इतना विकास कर गया है. की आज हर काम कंप्यूटर पर ही हो रहा है. कंप्यूटर का उपयोग विभिन प्रकार के डिपार्टमेंट्स , और पर्सनल यूज़ के काम में भी लिया जाता है. कंप्यूटरक्वेश्चन क्विज,अगर बात करें की आज चाहे स्टेट गोवेर्मेंट की जॉब हो या सेण्टर लेवल की जॉब हो उसमे भी दूसरे विषयों के साथ साथ कंप्यूटर विषय का भी एक्साम्स लिया जाता है और इसके कंप्यूटर को भी पूछा जाता है. जो स्टूडेंट गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करते है. उनको कंप्यूटर विषय का ज्ञान होना अतिआवश्यक है. कंप्यूटर जीके इन हिंदी कुछ स्टूडेंट कंप्यूटर के क्वेश्चन को सही तरह से याद नहीं करते है. तो वह परीक्षा में विफल हो जाते है. स्टूडेंट को दूसरे विषयों के साथ कंप्यूटर विषय को भी अच्छी तरह से पड़ना चाहिए आज हम आपके लिए इस पेज में कंप्यूटर क्वेश्चन इन हिंदी में लेकर आएं है।
कंप्यूटर नॉलेज इन हिंदी , कंप्यूटर क्वेश्चन आंसर इन हिंदी पीडीऍफ़,और जो सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. स्टूडेंट कंप्यूटर के क्वेश्चन याद करना चाहिए ताकि वह अच्छी तरह से पढ़कर परीक्षा को पास कर सकें.
Q 1. कम्प्यूटर बंद करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
Ans. शट डाउन (Sut-down)
Q 2. कम्प्यूटर चालू करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
Ans. बुट-अप (Boot-up)
Q 3. keyboard में Function keys की संख्या कितनी होती है?
Ans. 12
Q 4. Ctrl + C किसका शॉर्टकट कीज है?
Ans. कॉपी
Q 5. Cut करने के लिए keyboard shortcut कीज क्या है?
Ans. Ctrl + X
Q 6. Paste के लिए keyboard shortcut कीज क्या है?
Ans. Ctrl + V
Q 7. कंप्यूटर लॉगऑफ करने के लिए shortcut key क्या है?
Ans. ALT+F4
Q 8. ESC का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?
Ans. एक्टिव प्रोग्राम से बहार आने के लिए
Q 9. UNDO करने के लिए शॉटकट कीज क्या है?
Ans. Ctrl + Z
Q 10. FILE को SAVE करने के लिए शॉटकट कीज क्या है?
Ans. Ctrl +S