देश के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां निकलती है. Daily Current Affairs In Hindi, और युवा इन सरकारी नौकरी की तैयारी भी बहुत ही से करते है आज स्टूडेंट पड़ रहे है वह चाहते है की है उन्हें एक बढ़िया जॉब मिल जाये और वह उसके लिए तैयारी भी करते है और खूब महेनत भी करते है. पर कुछ युवा अच्छी महेनत करके उस एक्साम्स को पास कर लेते है. , करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2022और उनको जॉब भी मिल जाती है पर कुछ युवा को जॉब्स नहीं मिल पाती है जो परीक्षा के लिए आवेदन किया उसका एक्साम्स भी देते है. जिन स्टूडेंट को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है उसके कुछ कारन हो सकते है. जिसमे से इक कारन यह भी हो सकता है या तो उन स्टूडेंट ने सही ढंग महेनत नहीं की है या फिर उसके ज्ञान में कमी रह गयी है या सिलेबस उन्होंने सही ढंग से पड़ा नहीं।
daily current affairs questions,अगर कोई भी स्टूडेंट सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखता है तो उसे परीक्षा में पास होना बहुत ही जरुरी है. और इसी के साथ उसे अपने सामान्य ज्ञान , करंट अफेयर्स को बढ़ाना बहुत ही जरुरी है। जब तक वह सामान्य ज्ञान को नहीं पड़ता है तो वह परीक्षा में पास नहीं हो सकता है. सरकारी नौकरी में अलग अलग विषयों के क्वेश्चन एंड आंसर को पूछा जाता है. जिसमे से इक विषय है सामान्य ज्ञान (करंट अफेयर्स) जीके, अगर आप सामान्य ज्ञान की अच्छी तरीके से तैयारी करते है. तो आप परीक्षा में सफल हो सकते है. और इसी के साथ आपकी सामान्य ज्ञान में अच्छी पकड़ भी होनी चाहिए करंट अफेयर्स को पड़ना बहुत महत्वपूर्ण है, daily current gk in hindi,static gk pdf in hindi,daily current affairs in english,डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी
आज अगर हम बात करें की देश में बहुत सी नौकरिया निकलती है और स्टूडेंट उनकी तैयारी भी करते है हर नौकरी में करंट अफेयर्स के क्वेश्चन आंसर को पूछा जाता है और करंट के बारे हर युवा को नॉलेज होना बहुत ही जरुरी होता है करंट अफेयर्स के क्वेश्चन को किसी भी मंथ जा सकता है. इसलिए आप इस पोस्ट में डेली करंट अफेयर्स क्वेश्चन को पड़ सकते है और इन्हे हर दिन नए करंट अफेयर्स के क्वेश्चन अपडेट किया जाता है…
Q 1. किन दो भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी की ओर से विश्व की श्रेष्ठ वनडे महिला टीम में जगह दी गयी है?
Ans. मिताली राज एवं झूलन गोस्वामी।
Q 2. किसे श्रम मंत्रालय का नया अपर सचिव नियुक्त किया गया है?
Ans. शशांक गोयल
Q 3. किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से फाइजर के प्रमुख अल्बर्ट बौर्ला को सम्मानित किया गया है?
Ans. जेनेसिस पुरस्कार
Q 4. किन भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी की और से चुनी गयी विश्व की टेस्ट एकादश में जगह मिली है?
Ans. रोहित शर्मा, आर अश्विन एवं ऋषभ पंत
Q 5. विक्रम देव दत्त को केंद्र सरकार ने किस एयरलाइन कंपनी का नया सीएमडी नियुक्त किया है?
Ans. एयर इंडिया
Q 6. हाल ही में किसने डिजिटल भुगतान सूचकांक जारी की है
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक
Q 7. “streets for people challenge” ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया गया है?
Ans. आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय
Q 8. सारथी मोबाइल एप्प्लिकशन किस सरकारी मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है?
Ans. सेबी