देश के अंदर विदेश के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां निकलती है. Daily Current Affairs In Hindi, और युवा इन सरकारी नौकरी की तैयारी भी बहुत ही से करते है आज स्टूडेंट पड़ रहे है वह चाहते है की है उन्हें एक बढ़िया जॉब मिल जाये और वह उसके लिए तैयारी भी करते है और खूब महेनत भी करते है. पर कुछ युवा अच्छी महेनत करके उस एक्साम्स को पास कर लेते है. , करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2022और उनको जॉब भी मिल जाती है पर कुछ युवा को जॉब्स नहीं मिल पाती है जो परीक्षा के लिए आवेदन किया उसका एक्साम्स भी देते है. जिन स्टूडेंट को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है उसके कुछ कारन हो सकते है. जिसमे से इक कारन यह भी हो सकता है या तो उन स्टूडेंट ने सही ढंग महेनत नहीं की है या फिर उसके ज्ञान में कमी रह गयी है या सिलेबस उन्होंने सही ढंग से पड़ा नहीं।
daily current affairs questions,अगर कोई भी स्टूडेंट सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखता है तो उसे परीक्षा में पास होना बहुत ही जरुरी है. और इसी के साथ उसे अपने सामान्य ज्ञान , करंट अफेयर्स को बढ़ाना बहुत ही जरुरी है। जब तक वह सामान्य ज्ञान को नहीं पड़ता है तो वह परीक्षा में पास नहीं हो सकता है. सरकारी नौकरी में अलग अलग विषयों के क्वेश्चन एंड आंसर को पूछा जाता है. जिसमे से इक विषय है सामान्य ज्ञान (करंट अफेयर्स) जीके, अगर आप सामान्य ज्ञान की अच्छी तरीके से तैयारी करते है. तो आप परीक्षा में सफल हो सकते है. और इसी के साथ आपकी सामान्य ज्ञान में अच्छी पकड़ भी होनी चाहिए करंट अफेयर्स को पड़ना बहुत महत्वपूर्ण है, daily current gk in hindi,static gk pdf in hindi,daily current affairs in english,डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी
आज अगर हम बात करें की देश में बहुत सी नौकरिया निकलती है और स्टूडेंट उनकी तैयारी भी करते है हर नौकरी में करंट अफेयर्स के क्वेश्चन आंसर को पूछा जाता है और करंट के बारे हर युवा को नॉलेज होना बहुत ही जरुरी होता है करंट अफेयर्स के क्वेश्चन को किसी भी मंथ जा सकता है. इसलिए आप इस पोस्ट में डेली करंट अफेयर्स क्वेश्चन को पड़ सकते है और इन्हे हर दिन नए करंट अफेयर्स के क्वेश्चन अपडेट किया जाता है…
Q 1. किसे उत्तर प्रदेश के विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया है
Ans. रमापति शास्त्री
Q 2. हर वर्ष 05 अक्टूबर को पर्यावरण मंत्रालय ने किस दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है?
Ans. राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस
Q 3. पहली भारतीय कंपनी फीफा वर्ल्ड कप 2022 को स्पॉन्सर करने वाली बन गयी है?
Ans. बायजूस
Q 4. किसे मारुती सुजुकी इंडिया ने 01 अप्रैल से कंपनी का नया सीईओ एवं एमडी नियुक्त करने की घोषणा की है?
Ans. हिसाशी ताकेची
Q 5. भारत की बैंडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु ने स्विस ओपन बैडमिंटन – 2022 के फाइनल में किस देश की खिलाड़ी को
हराया?
Ans. थाईलैंड
Q 6. किस शहर में भारत के सतत विकास के सर्वोत्तम उदाहरणों में से एक ‘ देश की पहली स्टील रोड’ बनाई गई
Ans. सूरत
Q 7. ‘बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ द ईयर – 2021’ के लिए किस भारतीय खिलाड़ी को नामित किया गया है?
Ans. मीराबाई चानू
Q 8. किसके द्वारा हाल ही में State World of population रिपोर्ट जारी की गयी है?
Ans. सयुंक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
Q 9. हाल ही में किसने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है?
Ans. डॉ एस राजू
Q 10. किस मंत्रालय के हाल ही में द्वारा डेटा-संचालित अनुसंधान ‘Dare2eraD TB’ पहल को लॉन्च किया गया?
Ans. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय