आज के समय में हर युवा नौकरी की तलाश कर रहा है हर स्टूडेंट सरकारी नौकरी की तलाश रहा है और देश में हर रोज नौकरियां निकलती है और उसके लिए लाखो लोग आवेदन भी करते है और सरकारी परीक्षा की तैयारी करते है और परीक्षा भी देते है और कुछ स्टूडेंट परीक्षा को पास करते है और कुछ स्टूडेंट का सिलेकशन नहीं हो पाता है और बहुत से स्टूडेंट निराश भी हो जाते है इसके कई कारन भी हो सकते है कोई भी स्टूडेंट यह चाहता है की वह परीक्षा में पास हो तो उसके लिए सबसे जरुरी होता है सामान्य ज्ञान को बढ़ाना आज कोई भी परीक्षा होती है तो उसमे सामान्य ज्ञान के प्रश्न को जरूर पूछा जाता है और अगर आपको परीक्षा में पास होना है तो इस सामान्य ज्ञान को पड़ना बहुत जरुरी है और आपकी जरनल नॉलेज सबसे अच्छी होनी चाहिए आज हम इस पोस्ट में कर्रेंट अफेयर्स को पड़ेगें और क्वेश्चन को याद भी करेंगे
जिसमे स्टूडेंट करंट अफेयर्स क्वेश्चन को पड़ेगा और इसको पड़ने और याद करने में आपको में सहायता मिलेगी आप डेली करंट अफेयर्स पड़ सकते है.
Daily Current Affairs in Hindi 6 April
Daily Current Affairs in Hindi
Q 1. हाल ही में अनिल देशमुख किस राज्य के गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है?
Ans. महाराष्ट्र
Q 2. कोनसा राज्य हाल ही में कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा सक्रंमण बन हॉटस्पॉट बन गया है?
Ans. महाराष्ट्र
Q 3. गुजरात की कितने साल की बच्ची दृष्टि जायसवाल ने 1 मिनट में 64 हजार बार फॉरवर्ड वॉक ओवर करके वर्ल्ड
रिकॉर्ड बनाया है?
Ans. 7 साल
Q 4. कोनसा रेलवे जोन हाल ही में भारत का पहला पूर्ण विधुतिकृत रेलवे जोन बन गया है?
Ans. पश्चिमी मध्य रेलवे
Q 5. विश्व भर में कोनसा दिवस 6 अप्रैल को मनाया जाता है?
Ans. विकास और शांति के लिए खेल का अंतराष्ट्रीय दिवस
Q 6. हाल ही में पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने कोनसा राष्ट्रीय समुंद्री दिवस मनाया है?
Ans. 58 वां राष्ट्रीय समुंद्री दिवस
Q 7. किस देश ने फ्रांस के बाद कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए 7 दिन का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगा दिया है?
Ans. बांग्लादेश
Q 8. किस कंपनी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
Ans डिजिट इंश्योरेंस
Q 9. छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम को भारत में किस चैम्पियनशिप का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है?
Ans. एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप
Q 10. इस वर्ष अप्रैल में भारत सरकार द्वारा किसकी जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है?
Ans. बी. आर. अम्बेडकर
Daily Current Affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
latest current affairs, top 10 current affairs, current gk in hindi