Rajasthan GK Question in Hindi हर युवा एक्साम्स की तैयारी कर रहा है राजस्थान सामान्य ज्ञान, राजस्थान जीके क्वेश्चन इन हिंदी जिसमे हर युवा राजस्थान सामान्य ज्ञान की तैयारी कर रहा है जिसमे कुछ राजस्थान जीके की भी तैयारी कर रहे है इस वेबसाइट में आपको राजस्थान का सामान्य ज्ञान एंड राजस्थान जीके इन हिंदी में भी पड़ सकते है. जो स्टूडेंट राजस्थान के एक्सस्म की तैयारी कर रहे है राजस्थान करंट अफेयर्स इन हिंदी वह स्टूडेंट घर पर बैठकर ही इस वेबसाइट से तैयारी कर सकते है. और साथ ही राजस्थान जीके क्वेश्चन को भी पड़ सकते है. राजस्थान सामान्य ज्ञान आपके राजस्थान की परीक्षा में पूछा जाता है स्टूडेंट घर पर ही बैठकर आराम से तैयारी कर सकते है प्रतियोगी परीक्षा में सफसल होने के लिए आपको सामान्य ज्ञान का नालोज होना जरुरी है.
Rajasthan GK Question In Hindi
Q 1. क्रिकेट का प्रारंभ राजस्थान में है?
Ans. अजमेर
Q 2. कौन सा पुरुस्कार राजस्थान में अर्जुन पुरुस्कार के समान दिया जाता है?
Ans. महाराणा प्रताप पुरुस्कार
Q 3. किस रियासत में प्रजामण्डल की स्थापना राजस्थानी रियासतों में सबसे पहले हुई?
Ans. जयपुर
Q 4. किस जिले में उड़िया पठार स्थित है?
Ans. सिरोही
Q 5. राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा छूती हुयी गुजरती है?
Ans. डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
Q 6. किस प्रकर का राजस्थान का आकार है?
Ans. विषम कोणीय
Q 7. कौन-सा राजस्थान का सर्वाधिक अंतराष्ट्रीय सिमा वाला जिला है?
Ans. बीकानेर
Q 8. कौन-सा क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला है?
Ans. धौलपुर
Q 9. कौन-सा क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है?
Ans. जैसलमेर
Q 10. किस राज्य की सीमा राजस्थान की सबसे कम सीमा से लगती है?
Ans. पंजाब