राजस्थान राज्य जो क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का इतिहास बहुत ही पुराना है. Rajasthan Static GK in Hindi, राजस्थान के अंदर कई जिलों में पुराने किले भी है.rajasthan gk in hindi, जो इतिहास को दोहराते है. राजस्थान गोवेर्मेंट सरकारी नौकरियों को निकालती है. rajasthan gk questionऔर लोग इसकी अच्छी तरीके से तैयारी भी करते है. static gk of rajasthan,कुछ स्टूडेंट राजस्थान गवर्नमेंट के एक्साम्स को पास कर जाते है. स्थैतिकजीके ऑफ़ राजस्थान और कुछ स्टूडेंट फ़ैल भी हो जाते है. परीक्षा में पास न होने के कई कारन हो सकते है. या तो उन स्टूडेंट ने अच्छी तरीके से तैयारी नहीं की है या फिर वह उन्हों ने राजस्थान के सामान्य ज्ञान को नहीं पड़ा है. अलग अलग विषयों के साथ राजस्थान स्थैतिक जीके को भी पड़ना बहुत ही जरुरी है. और साथ ही राजस्थान के करंट अफेयर्स को पड़ना अति महत्वपूर्ण है. कियुकी राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा जो भी सरकारी नौकरी निकाली जाती है उसमे दूसरे विषयों के साथ राजस्थान के सामान्य ज्ञान के क्वेश्चन को भी पूछा जाता है और इसके अलग से एक्साम्स में क्वेश्चन भी दिए जाते है. राजस्थान में बहुत सरे ऐतहासिक किले और स्थान भी जिनके बारे में एक्साम्स के अंदर पूछा जाता है. कुछ स्टूडेंट के द्वारा राजस्थान के सामान्य ज्ञान को सही दंग से नहीं पड़ते है. और वह परीक्षा को पास नहीं कर पाते है. राजस्थान सामान्य ज्ञान,
राजस्थान की हिस्ट्री को पड़ना बहुत ही जरुरी है. राजस्थान स्थैतिक जीके इन हिंदी, , राजस्थान करंट अफेयर्स, विद्यार्थिओं को दूसरे विषय के साथ साथ राजस्थान के सामान्य ज्ञान की भी अच्छी तरह से तैयारी करनी चाहिए। और इसी के साथ स्टूडेंट को सामान्य ज्ञान में अच्छी पकड़ होनी चाहिए ताकि वह परीक्षा को पास कर सके। राजस्थान जीके क्वेश्चन इन हिंदी, राजस्थान जीके इन हिंदी।
Q 121. मत्स्य संघ का कब स्थापना हुई थी?
Ans. 18 मार्च, 1948
Q 122. कब वर्तमान राजस्थान अस्तित्व में आया?
Ans. 1 नवम्बर, 1956
Q 123. किस शासक के शासन काल में बिहारी सतसई की रचना हुई?
Ans. मिर्जा राजा जयसिंह
Q 124. कौन रणथम्भौर के चौहानों का संस्थापक था?
Ans. गोविन्दराज
Q 125. कब जयपुर की स्थापना की गई थी?
Ans. 18 November 1727
Q 126. किसने जयपुर की स्थापना करवाई थी?
Ans. सवाई जयसिंह ने
Q 127. पॉंच वैधशालाओं का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
Ans. सवाई जयसिंह
Q 128. किस शैली से डालू नामक चित्रकार संबंधित है?
Ans. कोटा
Q 129. कब राज्य के 33 वें जिले प्रतापगढ़ का गठन हुआ?
Ans. 26 जनवरी 2008
Q 130. जैसलमेर शहर को किस लोकप्रिय नाम से भी जाना जाता है?
Ans. सुनहरा शहर