देश में हर रोज सरकारी नौकरियां निकलती है। Daily Current Affairs in Hindi और युवा उन नौकरियों के लिए आवेदन भी करते है. और साथ ही उन परीक्षाओं की तैयारी भी करते है. जो परीक्षा के लिए आवेदन किया उसका एक्साम्स भी देते है. और इसके साथ कुछ विद्यार्थी ही ऐसे होते है जो सरकारी परीक्षा को पास कर पाते है. डेली करंट अफेयर्स क्विज इन हिंदी और उनका सरकारी नौकरी के लिए सिलेक्शन हो जाता है इसी के साथ और बहुत से लोगो को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है. जिन स्टूडेंट को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है उसके कुछ कारन हो सकते है. जिसमे से इक कारन यह भी हो सकता है या तो उन स्टूडेंट ने सही ढंग महेनत नहीं की है या फिर उसके ज्ञान में कमी रह गयी है या सिलेबस उन्होंने सही ढंग से पड़ा नहीं। डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी, करंट अफेयर्स 2021 इन हिंदी
डेली करंट अफेयर्स क्विज इन हिंदी, अगर कोई भी स्टूडेंट सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखता है तो उसे परीक्षा में पास होना बहुत ही जरुरी है. और इसी के साथ उसे अपने सामान्य ज्ञान , करंट अफेयर्स को बढ़ाना बहुत ही जरुरी है। जब तक वह सामान्य ज्ञान को नहीं पड़ता है तो वह परीक्षा में पास नहीं हो सकता है. सरकारी नौकरी में अलग अलग विषयों के क्वेश्चन एंड आंसर को पूछा जाता है. जिसमे से इक विषय है सामान्य ज्ञान (करंट अफेयर्स) जीके, अगर आप सामान्य ज्ञान की अच्छी तरीके से तैयारी करते है. तो आप परीक्षा में सफल हो सकते है. और इसी के साथ आपकी सामान्य ज्ञान में अच्छी पकड़ भी होनी चाहिए करंट अफेयर्स को पड़ना बहुत महत्वपूर्ण है आज आहार युवा तैयारी भी कर रहा है. तो उसको करंट के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए जो स्टूडेंट करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान की तैयारी रहे है उन स्टूडेंट के लिए इस पोस्ट में हम करेंट के क्वेश्चन लेकर आएं है. टुडे करंट अफैर्स, और आप इन क्वेश्चन को पढ़कर परीक्षा दे सकते है डेली करंट अफेयर्स इन इंग्लिश, करंट अफेयर्स इन हिंदी, करंट अफेयर्स 2021 इन हिंदी, करंट अफेयर्स क्विज इन हिंदी।
आप इस पोस्ट में करंट के क्वेश्चन देख सकते है
Q 1. हाल ही में इंटरनेशनल गोल के मांमले में भारतीय फूटबॉलर सुनील छेत्री लियोनल मेसी को पीछे छोड़कर
कौनसे स्थान पर पहुँच गए है?
Ans. 10 वें स्थान पर
Q 2. किसने हाल ही में वर्ष 2020 में रक्षा मंत्रालय के किये गए 20 सुधारो पर एक ई -पुस्तिका जारी है?
Ans. राजनाथ सिंह
Q 3. 21 जून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किन दो योजनाओं को लागू करने की घोषणा की है?
Ans. देश के सभी राज्यों में 18 पार युवाओं को मुफ्त कोविड टीका एवं दीवाली तक निशुल्क अनाज
Q 4. हाल ही में निति आयोग और पिरामल फॉउण्डेशन ने कितने आकांक्षी जिले में सुरक्षित हम सुरक्षित तुम
अभियान शुरू किया है?
Ans. 112 आकांक्षी जिले
Q 5. हाल ही में पश्चिमी असम के रायमोना फॉरेस्ट रिजर्व को राज्य के कोनसे राष्ट्रीय उद्यान के तौर पर अधिसूचित
किया गया था?
Ans. छठे
Q 6. यूएन की किस कॉउंसिल का भारत को सदस्य चुना गया है जिसका कार्यकाल 2022 से 2024 तक रहेगा?
Ans. यूएन इकोनॉमिक एन्ड सोशल कॉउंसिल
Q 7. दिल का दौरा पड़ने से किस कास्टिंग डायरेक्टर का निधन हो गया है?
Ans. सेहर लतीफ
Q 8. किस मिशन को भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया है?
Ans. इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज।
Q 9. जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ अभियान की शुरुआत किस राज्य सरकार ने की है?
Ans. दिल्ली