कंप्यूटर आज हमारे दैनिक जीवन बहुत अधिक महत्व है। कंप्यूटरक्वेश्चन आंसर इन हिंदी,Computer Question Answer in Hindiआज कोई भी कार्य को कंप्यूटर के द्वारा किया जाता है. कम्प्यूटर इतना विकास कर गया है. की आज हर काम कंप्यूटर पर ही हो रहा है. कंप्यूटर का उपयोग विभिन प्रकार के डिपार्टमेंट्स , और पर्सनल यूज़ के काम में भी लिया जाता है. कंप्यूटरक्वेश्चन क्विज,अगर बात करें की आज चाहे स्टेट गोवेर्मेंट की जॉब हो या सेण्टर लेवल की जॉब हो उसमे भी दूसरे विषयों के साथ साथ कंप्यूटर विषय का भी एक्साम्स लिया जाता है और इसके कंप्यूटर को भी पूछा जाता है. जो स्टूडेंट गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करते है. उनको कंप्यूटर विषय का ज्ञान होना अतिआवश्यक है. कंप्यूटर जीके इन हिंदी कुछ स्टूडेंट कंप्यूटर के क्वेश्चन को सही तरह से याद नहीं करते है. तो वह परीक्षा में विफल हो जाते है. स्टूडेंट को दूसरे विषयों के साथ कंप्यूटर विषय को भी अच्छी तरह से पड़ना चाहिए आज हम आपके लिए इस पेज में कंप्यूटर क्वेश्चन इन हिंदी में लेकर आएं है।
कंप्यूटर नॉलेज इन हिंदी , कंप्यूटर क्वेश्चन आंसर इन हिंदी पीडीऍफ़,और जो सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. स्टूडेंट कंप्यूटर के क्वेश्चन याद करना चाहिए ताकि वह अच्छी तरह से पढ़कर परीक्षा को पास कर सकें.
Q 1. एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है?
Ans. hyper text transfer protocol
Q 2. Multi Processing होती है?
Ans. एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
Q 3. ऑप्टिकल मेमोरी है?
Ans. सी डी–रोम
Q 4. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होता हैं?
Ans. अर्थमैटिक/लॉजिक
Q 5. कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग गणना और तुलना के लिए किया जाता है?
Ans. ALU
Q 6. कौन CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को नियंत्रित करता है?
Ans. कंट्रोल यूनिट
Q 7. कौनसा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
Ans. टैक्सट को स्कैन करना
Q 8. किसमे कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग होती है ?
Ans. CPU
Q 9. कम्प्यूटर कौन-सा कार्य नहीं करता है?
Ans. अंडरस्टैंडिंग
Q 10. किसके समन्वय से प्रमुख मेमोरी कार्य करती है?
Ans. CPU