देश के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां निकलती है. Daily Current Affairs In Hindi, और युवा इन सरकारी नौकरी की तैयारी भी बहुत ही से करते है आज स्टूडेंट पड़ रहे है वह चाहते है की है उन्हें एक बढ़िया जॉब मिल जाये और वह उसके लिए तैयारी भी करते है और खूब महेनत भी करते है. पर कुछ युवा अच्छी महेनत करके उस एक्साम्स को पास कर लेते है. , करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2022और उनको जॉब भी मिल जाती है पर कुछ युवा को जॉब्स नहीं मिल पाती है जो परीक्षा के लिए आवेदन किया उसका एक्साम्स भी देते है. जिन स्टूडेंट को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है उसके कुछ कारन हो सकते है. जिसमे से इक कारन यह भी हो सकता है या तो उन स्टूडेंट ने सही ढंग महेनत नहीं की है या फिर उसके ज्ञान में कमी रह गयी है या सिलेबस उन्होंने सही ढंग से पड़ा नहीं।
daily current affairs questions,अगर कोई भी स्टूडेंट सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखता है तो उसे परीक्षा में पास होना बहुत ही जरुरी है. और इसी के साथ उसे अपने सामान्य ज्ञान , करंट अफेयर्स को बढ़ाना बहुत ही जरुरी है। जब तक वह सामान्य ज्ञान को नहीं पड़ता है तो वह परीक्षा में पास नहीं हो सकता है. सरकारी नौकरी में अलग अलग विषयों के क्वेश्चन एंड आंसर को पूछा जाता है. जिसमे से इक विषय है सामान्य ज्ञान (करंट अफेयर्स) जीके, अगर आप सामान्य ज्ञान की अच्छी तरीके से तैयारी करते है. तो आप परीक्षा में सफल हो सकते है. और इसी के साथ आपकी सामान्य ज्ञान में अच्छी पकड़ भी होनी चाहिए करंट अफेयर्स को पड़ना बहुत महत्वपूर्ण है, daily current gk in hindi,static gk pdf in hindi,daily current affairs in english,डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी
आज अगर हम बात करें की देश में बहुत सी नौकरिया निकलती है और स्टूडेंट उनकी तैयारी भी करते है हर नौकरी में करंट अफेयर्स के क्वेश्चन आंसर को पूछा जाता है और करंट के बारे हर युवा को नॉलेज होना बहुत ही जरुरी होता है करंट अफेयर्स के क्वेश्चन को किसी भी मंथ जा सकता है. इसलिए आप इस पोस्ट में डेली करंट अफेयर्स क्वेश्चन को पड़ सकते है और इन्हे हर दिन नए करंट अफेयर्स के क्वेश्चन अपडेट किया जाता है…
Q 1. देश के भारत के किस राज्य के भरत सुब्रमण्यम 73 वें शतरंज ग्रांडमास्टर बने है?
Ans. तमिलनाडु
Q 2. केवडिया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रेल मंत्रालय ने क्या रखने की मंजूरी दे दी है?
Ans. एकता नगर रेलवे स्टेशन
Q 3. हाल ही में किस फेम अभिनेत्री को 12 वें भारत रतन डॉ. अंबेडकर पुरुस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?
Ans. हर्षाली मल्होत्रा
Q 4. हाल ही में किस बैंक ने फिनटेक के लिए एक अलग आंतरिक विभाग की स्थापना की है?
Ans. भारतीय स्टेट बैंक
Q 5. किसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है
Ans. एस. सोमनाथ।
Q 6. किस मिशन को भारतीय रेलवे ने यात्रियों के खोये हुए सामान को ट्रैक करने के लिए लॉन्च किया है?
Ans. मिशन अमानत।
Q 7. असम सरकार ने टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को किस पद पर नियुक्त
किया है?
Ans. डीएसपी
Q 8. हाल ही में नार्थ ईस्ट फेस्टिवल का कौन सा संस्करण गुहावाटी असम में संपन हुआ है ?
Ans. 9वा संस्करण
Q 9. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने वर्ष के लिए एस सोमनाथ को इसरो का अगला प्रमुख नियुक्त किया है?
Ans. 5 वर्ष