देश में हर रोज सरकारी नौकरियां निकलती है। Daily Current Affairs in Hindi और युवा उन नौकरियों के लिए आवेदन भी करते है. करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर और साथ ही उन परीक्षाओं की तैयारी भी करते है. जो परीक्षा के लिए आवेदन किया उसका एक्साम्स भी देते है. today current affairs in hindi, और इसके साथ कुछ विद्यार्थी ही ऐसे होते है जो सरकारी परीक्षा को पास कर पाते है. daily current affairs questions और उनका सरकारी नौकरी के लिए सिलेक्शन हो जाता है current gk questions in hindi,इसी के साथ और बहुत से लोगो को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है. जिन स्टूडेंट को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है उसके कुछ कारन हो सकते है. जिसमे से इक कारन यह भी हो सकता है या तो उन स्टूडेंट ने सही ढंग महेनत नहीं की है या फिर उसके ज्ञान में कमी रह गयी है या सिलेबस उन्होंने सही ढंग से पड़ा नहीं। डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी, करंट अफेयर्स 2021 इन हिंदी,currentquestion
डेली करंट अफेयर्स क्विज इन हिंदी, अगर कोई भी स्टूडेंट सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखता है तो उसे परीक्षा में पास होना बहुत ही जरुरी है. और इसी के साथ उसे अपने सामान्य ज्ञान , करंट अफेयर्स को बढ़ाना बहुत ही जरुरी है। जब तक वह सामान्य ज्ञान को नहीं पड़ता है तो वह परीक्षा में पास नहीं हो सकता है. सरकारी नौकरी में अलग अलग विषयों के क्वेश्चन एंड आंसर को पूछा जाता है. जिसमे से इक विषय है सामान्य ज्ञान (करंट अफेयर्स) जीके, अगर आप सामान्य ज्ञान की अच्छी तरीके से तैयारी करते है. तो आप परीक्षा में सफल हो सकते है. और इसी के साथ आपकी सामान्य ज्ञान में अच्छी पकड़ भी होनी चाहिए करंट अफेयर्स को पड़ना बहुत महत्वपूर्ण है आज आहार युवा तैयारी भी कर रहा है. तो उसको करंट के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए जो स्टूडेंट करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान की तैयारी रहे है उन स्टूडेंट के लिए इस पोस्ट में हम करेंट के क्वेश्चन लेकर आएं है. टुडे करंट अफैर्स, और आप इन क्वेश्चन को पढ़कर परीक्षा दे सकते है, daily current gk in hindi,static gk pdf in hindi,daily current affairs in english,डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी,29 August current affairs
Q 1. आज गोरखपुर मेंराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद किस विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे?
Ans. महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय
Q 2. कोनसा दिवस भारत में 29 अगस्त को मनाया जाता है?
Ans. राष्ट्रीय खेल दिवस
Q 3. कितने ट्रांसजेंडरों को भी महाराष्ट्र कांग्रेस के इतिहास में पहली बार अहम जिम्मेदारी दी गई है?
Ans. दो
Q 4. कौन सी महिला टेनिस खिलाड़ीटोक्यो पैरालम्पिक में सिंगल्स के फाइनल्स में पहुँच गयीं हैं?
Ans. भाविना पटेल
Q 5. किसेसिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 में ‘बेस्ट सॉन्ग’ का अवार्ड मिला?
Ans. “आई बो टू थी ओ मदर’
Q 6. किस अभियान कादिल्ली के मुख्यमंत्री ने अभिनेता सोनू सूद को ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
Ans. देश के मेंटर
Q 7. 55 वर्ष की उम्र में किस लोकप्रिय शेफ एवं फिल्म निर्माता का निधन हो गया है?
Ans. नौशाद
Q 8. कौनसी सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 में ‘बेस्ट फीचर फिक्शन फिल्म’ है?
Ans. भारत से रोहित जेल द्वारा निर्देशित ‘द गर्ल विथ द गोट’ हिंदी में
Q 9. किसे सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 में ‘बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म’ का अवार्ड
मिला?
Ans. एक्से मेटर
Q 10. किस राज्य के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को दिया गया है?
Ans. पंजाब
Q 11. किस हॉकी खिलाड़ी को ओडिशा सरकार द्वाराबीजू पटनायक खेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
Ans. अमित रोहिदास