देश के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां निकलती है. Daily Current Affairs In Hindi, और युवा इन सरकारी नौकरी की तैयारी भी बहुत ही से करते है आज स्टूडेंट पड़ रहे है वह चाहते है की है उन्हें एक बढ़िया जॉब मिल जाये और वह उसके लिए तैयारी भी करते है और खूब महेनत भी करते है. पर कुछ युवा अच्छी महेनत करके उस एक्साम्स को पास कर लेते है. , करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2022और उनको जॉब भी मिल जाती है पर कुछ युवा को जॉब्स नहीं मिल पाती है जो परीक्षा के लिए आवेदन किया उसका एक्साम्स भी देते है. जिन स्टूडेंट को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है उसके कुछ कारन हो सकते है. जिसमे से इक कारन यह भी हो सकता है या तो उन स्टूडेंट ने सही ढंग महेनत नहीं की है या फिर उसके ज्ञान में कमी रह गयी है या सिलेबस उन्होंने सही ढंग से पड़ा नहीं।
daily current affairs questions,अगर कोई भी स्टूडेंट सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखता है तो उसे परीक्षा में पास होना बहुत ही जरुरी है. और इसी के साथ उसे अपने सामान्य ज्ञान , करंट अफेयर्स को बढ़ाना बहुत ही जरुरी है। जब तक वह सामान्य ज्ञान को नहीं पड़ता है तो वह परीक्षा में पास नहीं हो सकता है. सरकारी नौकरी में अलग अलग विषयों के क्वेश्चन एंड आंसर को पूछा जाता है. जिसमे से इक विषय है सामान्य ज्ञान (करंट अफेयर्स) जीके, अगर आप सामान्य ज्ञान की अच्छी तरीके से तैयारी करते है. तो आप परीक्षा में सफल हो सकते है. और इसी के साथ आपकी सामान्य ज्ञान में अच्छी पकड़ भी होनी चाहिए करंट अफेयर्स को पड़ना बहुत महत्वपूर्ण है, daily current gk in hindi,static gk pdf in hindi,daily current affairs in english,डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी
आज अगर हम बात करें की देश में बहुत सी नौकरिया निकलती है और स्टूडेंट उनकी तैयारी भी करते है हर नौकरी में करंट अफेयर्स के क्वेश्चन आंसर को पूछा जाता है और करंट के बारे हर युवा को नॉलेज होना बहुत ही जरुरी होता है करंट अफेयर्स के क्वेश्चन को किसी भी मंथ जा सकता है. इसलिए आप इस पोस्ट में डेली करंट अफेयर्स क्वेश्चन को पड़ सकते है और इन्हे हर दिन नए करंट अफेयर्स के क्वेश्चन अपडेट किया जाता है…
Q 1. किन अवार्ड्स से ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया है?
Ans. पद्मश्री एवं विशिष्ट सेवा मेडल
Q 2. किसे केंद्र सरकार ने उत्तरी सेना का नया कमांडर नियुक्त किया है?
Ans.. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी
Q 3. किसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के नए चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त
किया गया है
Ans. पुष्प कुमार जोशी
Q 4. पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किस प्रसिद्ध कथकली नृत्यांगना का निधन हो गया है?
Ans. मिलिना साल्विनी
Q 5. टी-20 रैंकिंग में आईसीसी की ओर से जारी ताजा कौन सी महिला क्रिकेटर पहले स्थान पर पहुँच गयीं हैं?
Ans. शैफाली वर्मा
Q 6. हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को परम विशिष्ट सेवा पदक से
सम्मानित किया है
Ans. नीरज चोपड़ा
Q 7. अपनी स्थिति ब्रांड फाइनेंस 2022 ग्लोबल 500 रिपोर्ट के अनुसार किस ब्रांड ने 2022 में भी सबसे
मूल्यवान ब्रांड के रूप में बरकरार रखी है?
Ans. एप्पल
Q 8. हाल ही में रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य को किस राज्य के चौथे बाघ अभयारण्य के रूप में
अधिसूचित करने की घोषणा की गयी है?
Ans. राजस्थान